लातेहार, दिसम्बर 28 -- बरवाडीह, प्रतिनिधि। बरवाडीह के उपप्रमुख बिरेन्द्र जायसवाल ने बाजार में पीसीसी सड़क निर्माण का रविवार को निरीक्षण किया। उपप्रमुख ने सड़क निर्माण की स्थिति को देखा और लोगों से जानकारी ली। उन्होंने पंचमुखी गेट के सामने पीसीसी सड़क का पांच फीट निर्माण नही करने और नाली के ऊपर स्लैब लगाकर पीसीसी सड़क की ढलाई नहीं करने पर नाराजगी जतायी। उन्होंने बाजार की पीसीसी सड़क पर कई दिनों पूर्व से बालू बिछा कर छोड़ने पर भी रोष जताया। उपप्रमुख ने कहा कि काम में जमकर लापरवाही बरती गई है। इसकी जांच होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि लघु सिंचाई विभाग के जेई आरके पासवान से मोबाइल पर सम्पर्क कर नाली के गड्ढे पर स्लैब लगाकर सड़क निर्माण पूरा कराने और सड़क पर बिछा कर रखे बालू को हटवाने के लिए कहा गया है। उपप्रमुख ने कहा कि यदि इस कार्य को नहीं किया जाता ...