भागलपुर, जनवरी 16 -- नाथनगर प्रखंड उपप्रमुख सबिता राय के नेतृत्व में विशनरामपुर पंचायत में स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों का स्थानीय जनप्रतिनिधियों से निरीक्षण कराया गया। इस दौरान आंगनबाड़ी केंद्रों पर कई गड़बड़ी सामने आयी। उपप्रमुख ने बताया कि उन्होंने स्वयं भी कई केंद्रों का निरीक्षण किया। विशनरामपुर ग्राम पंचायत के पंचायत समिति सदस्य राकेश कुमार मंडल द्वारा पंचायत के विभिन्न आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण किया गया तो वहां की सेविका के द्वारा बताया गया कि विभाग से टीएचार वितरण का कोई पत्र नहीं आया है। शीतलहर को लेकर 15 तारीख तक केंद्र बंद है, इसलिए हमलोग पोषाहार वितरण नहीं कर रहे हैं। उप प्रमुख के मुताबिक इस संबंध में सुपरवाइजर एवं सीडीपीओ से बात करने का प्रयास किया गया पर उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस क...