हल्द्वानी, मई 18 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी (उपपा) की हल्द्वानी महानगर की एक बैठक रविवार को पीलीकोठी में हुई। इसमें सभी जनपक्षीय सोच की ताकतों को एकजुट करने और पार्टी को जन-जन तक पहुंचाने को लेकर चर्चा की गई। करीब चार घंटे चली बैठक में राज्य की अवधारणा को साकार करने के लिए राज्य विरोधी पार्टियों के खिलाफ उत्तराखंड की सभी संघर्षशील सामाजिक ताकतों से एकजुट होने की अपील की गई। उपपा के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि पार्टी पिछले डेढ़ दशक से सरकार संरक्षित माफियाओं और पूंजीपतियों के खिलाफ समझौता विहीन संघर्ष चला रही है। इसके कारण राज्य के जागरूक और संघर्षशील लोग पार्टी के साथ एकजुट हो रहे हैं। बैठक का संचालन करते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव प्रभात ध्यानी ने कहा कि उपपा सभी संघर्षशील जनपक्षीय ताकतों से राष...