पूर्णिया, फरवरी 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। उपन्यासकार वृंदावन लाल वर्मा की पुण्यतिथि पर धर्मपुर साहित्य एवं सांस्कृतिक परिषद,धमदाहा के अध्यक्ष बिपीन कुमार भारती की अध्यक्षता में धमदाहा के चंन्दरही गांव में जयचंद मंडल के निज आवास पर श्रद्धांजलि सह काव्य गोष्ठी समारोह का आयोजन किया गया। परिषद के साहित्यकारों साहित्य प्रेमियों एवं ग्रामीण बंधु-बांधवों ने एक सूत्र में उपन्यासकार स्व़ वर्मा के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। काव्य गोष्ठी के सत्र में परिषद के संस्थापक सह कवि मनोज राय एवं अध्यक्ष बिपीन कुमार भारती ने उपन्यासकार वृंदावन लाल वर्मा के विराट व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला। इस मौके पर संपर्क प्रतिनिधि दिलीप कुमार, मिथिलेश कुमार ,जनार्दन मेहता ,सुरेश मेहता अभिषेक कुमार ,रामचंद्...