रुद्रपुर, मई 27 -- खटीमा। उपनेता प्रतिपक्ष उत्तराखंड एवं खटीमा विधानसभा क्षेत्र के विधायक भुवन कापड़ी को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा संगठन सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत हरियाणा प्रदेश के पर्यवेक्षक के रूप में नियुक्त किया गया है। कापड़ी की नियुक्ति पर कांग्रेसियों ने उन्हें बधाई दी और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि वे इस नई जिम्मेदारी का कुशलतापूर्वक निर्वहन करते हुए कांग्रेस पार्टी को और अधिक सशक्त बनाएंगे। कापड़ी ने आल इंडिया कांग्रेस कमेटी का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह संगठन को मजबूत करने के लिए पूरा प्रयास करेंगे और पार्टी की उम्मीदों पर खरा उतरेंगे।इस दौरान ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस बॉबी राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी नासिर खान ,रमेश रौतेला,अराफात,ताहिर,प्रहलाद बोरा,राजू सोनकर,भरत पांडे सहित कई लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...