मऊ, अप्रैल 24 -- घोसी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग में दबिश के दौरान कोतवाली के एक उप निरीक्षक द्वारा पिस्टल तानकर युवक को धमकाने और पिस्टल के बट से मारपीट कर गंभीर रूप से घायल करने का आरोप घायल युवक की पत्नी फूला देवी ने लगाते हुए न्याय की गुहार लगाया है। युवक की पत्नी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग किया है। कोतवाली अंतर्गत बोझी क्षेत्र के पकड़ी बुजुर्ग निवासिनी फूला देवी ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र भेजकर बताया है कि उसके पति पर वर्ष 2022 में धारा 452, 323, 504, 506 व 354 ख दर्ज किया गया था। इसमें 26 अगस्त 2022 को जिला जज ने अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र स्वीकार कर लिया था, तबसे वह जमानत पर है और वह मुंबई से कुछ दिन पूर्व ही वापस आए थे। आरोप लगाया कि बुधवार की दोपहर 12 बजे कोतवाली के उप ...