मऊ, नवम्बर 28 -- घोसी, हिन्दुस्तान संवाद। कोतवाली अंतर्गत क्षेत्र के कल्याणपुर में विवादित भूमि पर बनी दीवार को कोतवाली के उपनिरीक्षक द्वारा पैर से मारकर गिराने का आरोप लगाते हुए महिला ने पुलिस अधीक्षक को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। इस दौरान आस-पास मौजूद लोगों द्वारा बनाया गया वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कल्यानपुर गांव निवासिनी पीड़िता प्रभावती ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र के साथ वायरल वीडियो क्लिप सौंपते हुए आरोप लगाया कि कोतवाली के एक उपनिरीक्षक विपक्षियों के प्रभाव में आकर कार्य कर रहे हैं और गालियां देते हुए फर्जी मुकदमों में फंसाने का धमकी दे रहे हैं। मामले में प्रभारी निरीक्षक प्रमेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि महिला का जमीन को लेकर पटीदारों से आपसी विवाद है। महिला द्वारा विवाद के बावजूद ...