अयोध्या, अगस्त 20 -- गोसाईगंज। दहेज उत्पीड़न के मुकदमें की विवेचना कर रहे गोसाईगंज थाने के उपनिरीक्षक पर उत्पीड़न करने का आरोप सत्तर वर्षीय बुजुर्ग महिला ने लगाया है। जिसकी शिकायत उसने एसएसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों से किया है। महिला का कहना है कि उसकी बहू ने कुछ दिन पहले उनके परिवार के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का केस गोसाईगंज थाने में दर्ज कराया है। जिसकी विवेचना उपनिरीक्षक कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...