सहारनपुर, अगस्त 6 -- सहारनपुर कोतवाली गंगोह में तैनात उपनिरीक्षक सुंदर सिंह (55) निवासी मवाना जनपद मेरठ की हार्टअटैक से मौत हो गई थी। मंगलवार को पोस्टमार्टम के बाद शव को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर लगाया गया, जहां पर एसएसपी आशीष तिवारी, एसपी देहात सागर जैन, एसपी सिटी व्योम बिंदल सहित तमाम पुलिसकर्मियों ने दरोगा के पार्थिव शरीर को अंतिम विदाई देते हुए पुष्पांजलि अर्पित की। बता दें कि जनपद मेरठ के मवाना सुंदर सिंह 1994 बैच के उपनिरीक्षक थे। 19 दिसंबर 2023 से कोतवाली गंगोह में तैनात थे। सोमवार को योग करते समय हार्टअटैक से उनकी मौत हो गई थी। सूचना मिलने पर परिजनों कोहराम मच गया। परिजन भी सहारनपुर पहुंच गए थे। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराया। मंगलवार को पुलिस लाइन स्थित शहीद स्मारक पर उपनिरीक्षक के शव को अंतिम विदाई दी गई। इसके पश्चात शव ...