रिषिकेष, सितम्बर 22 -- केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बीएनएस के बाद अब आईसीजेएस (इंटर ऑपरेबल क्रिमिनल जस्टिस सिस्टम) 2.0 को 2026 में लागू करने की तैयारी की है। पुलिस अधिकारियों को इस सिस्टम के उपयोग का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसी क्रम में आईजी एससीआरवी एवं सीसीटीएनएस सुनील कुमार मीणा ऋषिकेश कोतवाली पहुंचे। उन्होंने उपनिरीक्षकों को आईसीजेएस से अवगत कराया। सोमवार को कोतवाली में आयोजित प्रशिक्षण आईजी ने बताया कि यह कदम न्यायिक प्रणाली पारदर्शी और डिजिटल बनाने की दिशा में क्रांतिकारी कदम जैसा है। हालांकि, सीसीटीएनएस भी इसका हिस्सा होगा, मगर एफआईआर दर्ज करने से लेकर जांच व न्याय से जुड़ी अन्य प्रक्रिया एक ही प्लेटफार्म पर ऑनलाइन की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस सिस्टम में उपनिरीक्षकों की भूमिका काफी अहम है। जांच अधिकारी होने के चलते उन्हें अब केस ड...