गाज़ियाबाद, अगस्त 19 -- गाजियाबाद। तहसील बार एसोसिएशन ने उपनिबंधन कार्यालय को दूसरे स्थान पर स्थानांतरित न करने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं पंजीयन मंत्री को ज्ञापन सौंपा। अधिवक्ताओं ने इसका विरोध करते हुए उपनिबंधन कार्यालय को तहसील में रहने की मांग की। तहसील बार एसोसिएशन के सचिव संजय कुमार यादव ने बताया कि तहसील में स्थित उपनिबंधन कार्यालय को राजनगर एक्सटेंशन में स्थानांतरित करने की तैयारी की जा रही है। यहां पर एक अलग उपनिबंधन कार्यालय बनाया जा रहा है। तहसील के सभी अधिवक्ता और बैनामा लेखक इसके विरोध में है। उनका कहना है कि यदि तहसील से उपनिबंधन कार्यालय स्थानांतरित हो जाएगा तो वकीलों, बैनामा लेखक और लोगों को भी काफी दिक्कतें आएंगी। रजिस्ट्री कराते हुए तहसील से भी रिपोर्ट की जरूरत पड़ती है। ऐसे में जिस स्थान पर रजिस्ट्री कार्यालय बनाया जा रहा...