मथुरा, जुलाई 29 -- सदर स्थित उपनिबंधन कार्यालय में सोमवार की शाम जेनरेटर में आग लग गई। गनीमत रही कि समय रहते लोगों ने आग पर काबू पा लिया। फायर ब्रिगेड की टीम भी बाद में पहुंच गई। सोमवार की शाम उप निबंधन कार्यालय में बिजली न होने पर जेनरेटर चलाया गया। लगभग 6:30 बजे बिजली आने के कुछ देर के बाद जनरेटर में अचानक आग लग गई। उप निबंधक प्रथम अजय त्रिपाठी ने सीसीटीवी में आग देखकर कर्मचारियों को सचेत कर खुद आग लगने के स्थल पर पहुंचे। कर्मचारियों ने फायर टेंडर और पानी से आग की लपटों को बुझाने का प्रयास किया। कुछ देर के प्रयास के बाद आग पर काबू पा लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...