संभल, फरवरी 24 -- संभल। संभल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों की बैठक सोमवार को बार कक्ष में आयोजित की गई। जिसमें बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के आह्वान पर उपनिबंधक कार्यालय एवं कोषागार का घेराव कर तालाबंदी की रणनीति बनाई। अधिवक्ताओं ने कहा कि सुबह 10 बजे से साम पांच बजे तक तालाबंदी की जाएगी। इस आंदोलन में सहयोग करने के लिए डीड राइटर्स, स्टांप बैंडर एवं टाइपिस्टों से भी सहयोग मांगा है। उन्होंने कहा कि संगठनों से पूर्ण सहयोग व आश्वासन दिया। बैठक में निर्णय लिया कि आंदोलन में सहयोग ने करने वाले व्यक्ति अथवा संगठन के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी। बैठक में बार अध्यक्ष प्रदीप कुमार गुप्ता, डॉ. अमित कुमार उठवाल, वीर सिंह, विजय गुप्ता, महेन्द्र सिंह सैनी, लल्लू सिंह, भारत सिंह, सौरभ त्यागी, पंचम सिंह, मुकेश राघव, वसी हसन, नीरज गुप्ता, जावेद हुसैन आदि मौज...