बिल्ल्होर, दिसम्बर 19 -- बिल्हौर। बिल्हौर तहसील कैंपस में शुरू से बने उपनिबंधक कार्यालय को तहसील से करीब तीन किलोमीटर दूर क्राइम बाहुल्य क्षेत्र में उपनिबंधक कार्यालय का नया भवन बनाए जाने का विरोध कर भाजपा पदाधिकारियों के साथ वकीलों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। उपनिबंधक कार्यालय को तहसील कैंपस से न हटाए जाने की मांग रफ्तार पकड़ रही है। भाजपा सांसद अशोक रावत, एमएलसी अरूण पाठक व भाजपा जिलाध्यक्ष उपेंद्र पासवान द्वारा किए गए समर्थन के साथ भाजपा नेता सौरभ शर्मा ने वकील अतुल शुक्ला, आर्दश त्रिपाठी, कुशल पांडे, नितिन अवस्थी, सचिन अवस्थी आदि के साथ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। वहीं, कानपुर से आए बार काउंसिल उ.प्र. सदस्य पद प्रत्याशी अनुराग पांडे ने भी बिल्हौर के वकीलों के समर्थन में हुंकार भरी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...