लखीमपुरखीरी, नवम्बर 8 -- लखीमपुर, संवाददाता। उपनिदेशक अर्थ एवं संख्या अमलेन्दु राय ने शुक्रवार को जिले में पहुंचकर निरीक्षण किया। उपनिदेशक ने फूलबेहड़, शारदानगर व रमियाबेहड़ ब्लाक का निरीक्षण किया। इसके अलावा सेमरी गांव का भी निरीक्षण किया। शुक्रवार को जिले में पहुंचे उपनिदेशक ने सबसे पहले फूलबेहड़ ब्लॉक का निरीक्षण किया। यहां सरकारी योजनाओं की समीक्षा भी की। इसके बाद शारदा नगर का निरीक्षण करके रमियाबेहड़ ब्लाक पहुंचे। रमियाबेहड़ ब्लॉक में सरकारी योजनाओं की जानकारी ली। उन्होंने सेमरी गांव पहुंचकर सामुदायिक विकास योजनाओं का सत्यापन किया। इसके अलावा अर्थ एवं संख्या विभाग की ओर से चल रहे सर्वे आदि के बारे में जानकारी ली। उनके साथ एडीओ एसटी दर्शन लाल के अलावा ब्लाक के अधिकारी व सचिव मौजूद रहे। अर्थ एवं संख्या अधिकारी निरीक्षण के बाद अपनी जांच...