बाराबंकी, जनवरी 19 -- निन्दूरा। विकास खण्ड निन्दूरा क्षेत्र में सोमवार को पीएम उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरौली कंपोजिट विद्यालय का उप निदेशक बेसिक शिक्षा मनोज कुमार वर्मा के नेतृत्व में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी नवीन कुमार पाठक व खण्ड शिक्षा अधिकारी सुषमा सेंगर द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया। इस दौरान उप निदेशक वर्मा द्वारा विद्यालय के समस्त कक्षा पठन-पाठन डिजिटल लाइब्रेरी, कंप्यूटर लैब, आईसीटी कक्ष, शौचालय, पेयजल व्यवस्था, मीना मंच, स्वच्छता आदि का गहनता से निरीक्षण किया गया। आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जानकारी के अनुसार आगामी दिनों में महानिदेशक बेसिक शिक्षा का भ्रमण प्रस्तावित है। इस दौरान इंचार्ज प्रधानाध्यापक कमलजीत कौर एवं समस्त स्टाफ को उपस्थिति एवं गुणवत्ता के लिए निर्देश दिए गए। इस अवसर पर उप निदेशक द्वारा एक पेड़ मां के ना...