अंबेडकर नगर, मई 15 -- इंदईपुर, संवाददाता। अयोध्या मंडल के उपनिदेशक पंचायत अरविंद कुमार ने बुधवार को बसखारी ब्लॉक के पांच ग्राम पंचायतों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान विकास कार्यों में खामियां तथा मौके पर दो सचिवों के अनुपस्थित मिलने पर मातहतों को कड़ी फटकार लगाकर सचिवों के खिलाफ कार्रवाई के लिए निर्देशित किया। उपनिदेशक अरविंद कुमार ने रामडीह सराय, उमरापुर मीनापुर, मुजाहिदपुर, देवहट व नसीराबाद ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। इन ग्राम पंचायतों में अव्यवस्थाओं को देखकर नाराजगी जाहिर करते हुए उपनिदेशक पंचायत ने एडीओ पंचायत बृजेश सिंह व ग्राम पंचायत में तैनात सचिवों को अपनी कार्यशैली में सुधार लाने के लिए चेतावनी दी। निरीक्षण के दौरान सबसे खराब स्थिति उमरापुर मीनापुर की रही। पंचायत भवन की स्थिति जीर्ण अवस्था में थी। पंचायत भवन पर कोई...