कौशाम्बी, मार्च 8 -- डीएम मधुसूदन हुल्गी ने पीएम कुसुम योजना के संबंध में उप निदेशक कृषि को कड़ी चेतावनी दी है। पीएम कुसुम योजना की सही जानकारी न देने पर डीएम ने नाराजगी जताई है। इससे कृषि विभाग में हड़कंप मचा हुआ है। मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत के निर्देश पर डीएम शुक्रवार को उप निदेशक कृषि के कार्यालय पहुंचे। पीएम कुसुम योजना/बीज डीवीटी के संबंध में की गई कार्रवाई की जानकारी उप निदेशक से मांगी गई। उप निदेशक ने जो रिपोर्ट भेजी थी, उसमें अंतर भी पाया गया। इस पर डीएम ने नाराजगी जाहिर करते हुए उपनिदेशक को कार्रवाई कराने की चेतावनी दी। साथ ही निर्देश दिया कि कृषि विभाग से संबंधित सभी योजनाओं में पारदर्शिता रहनी चाहिए। किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो कार्रवाई कराएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशि...