देहरादून, अगस्त 1 -- उपनल महासंघ ने पंचायत चुनाव में महासंघ से जुड़े पदाधिकारियों और उनकी पत्नियों के जीत का दावा किया है। महासंघ की ओर से ऐसे सभी चुने गए जनप्रतिनिधियों को बधाई दी गई है। महासंघ के मुताबिक चमोली जिलाध्यक्ष जगदीश पंवार की पत्नी और पौड़ी से सभापति विजय राम खंकरियाल की पत्नी पहले ही निर्विरोध ग्राम प्रधान बन चुकी हैं। रुद्रप्रयाग जिले के उपाध्यक्ष पंकज राणा की पत्नी ने भी प्रधान का चुनाव जीता है। ऊर्जा निगम विभागीय अध्यक्ष उपनल महासंघ सहसपुर से संदीप भट्ट की पत्नी भी क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीती हैं। पौड़ी के पूर्व जिलाध्यक्ष भारतेंदु नेगी की पत्नी के प्रधान, हल्द्वानी के डीईओ सर्किल ऑफिस में तैनात रवि बिष्ट भी स्याल्दे विकास खंड में क्षेत्र पंचायत सदस्य का चुनाव जीते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...