रुद्रप्रयाग, अगस्त 17 -- प्रयोगशाला सहायक कार्यालय सहायक माध्यमिक शिक्षा संघ के प्रदेश अध्यक्ष जीतराम पौंठियाल ने सरकार से कार्मिकों को जल्द से जल्द उपनल द्वारा नियमितीकरण की मांग की है। कहा कि कोर्ट द्वारा भी उपनल कार्मिकों के पक्ष में फैसला दिया किंतु सरकार अभी तक चुप्पी साधे हुए हैं। साथ ही प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी उपनल कार्मिकों के नियमितीकरण की घोषणा की है, तब से कर्मचारियों में एक खुशी का माहौल बना हुआ था। बावजूद सीएम की घोषणा पर भी अभी तक कार्यवाही नहीं हो पाई है। प्रदेश अध्यक्ष पौंठियाल ने कहा है कि आगामी 19 अगस्त से होने वाले विधानसभा सत्र में उपनल के माध्यम नियुक्त कार्मिकों के नियमितीकरण पर फैसला लिया जाना चाहिए। यदि उपनल कार्मिकों के नियमितीकरण पर कोई फैसला नहीं लिया जाएगा, तो संगठन को आंदोलन के लिए मजबूर होना पड़ेगा। जिसकी...