हरिद्वार, नवम्बर 20 -- उपनल कर्मचारियों की नियमितीकरण और समान कार्य-समान वेतन की मांग को लेकर जारी हड़ताल गुरुवार को दसवें दिन भी जारी रही। सरकार द्वारा 'नो वर्क-नो पे' नियम लागू करने तथा आगामी छह माह तक हड़ताल पर प्रतिबंध लगाने के बावजूद कर्मचारी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं। हरिद्वार जिले से लगभग 600 से अधिक उपनल कर्मचारी देहरादून स्थित परेड ग्राउंड में चल रहे अनिश्चितकालीन धरने में शामिल हैं। हड़ताल के कारण जिला मुख्यालय के शिक्षा विभाग, कलक्ट्रेट, विकास भवन, तहसील, जिला निर्वाचन कार्यालय, पूर्ति विभाग सहित कई महत्वपूर्ण सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप पड़ा है। आम जनता को मूल्यांकन, प्रमाण-पत्र, जाति-आय-निवास जैसे दैनिक कार्यों में भारी परेशानी हो रही है। उपनल जिलाध्यक्ष योगेंद्र बडोनी ने बताया कि कर्मचारी 10 से 15 वर्षों से विभिन्न विभ...