हरिद्वार, नवम्बर 8 -- उपनल कर्मचारी महासंघ जनपद इकाई की आम बैठक शनिवार को जिलाध्यक्ष योगेंद्र बडोनी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपनल कर्मियों के नियमितीकरण को लेकर ठोस कदम न उठाने पर गहरी नाराजगी जताई। बैठक में कहा गया कि मुख्यमंत्री सरकार के तीन साल बेमिसाल कार्यक्रम में की गई घोषणाओं के बावजूद सुप्रीम कोर्ट के आदेशों को लागू नहीं किया जा रहा है। महासंघ ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि आगामी 9 नवंबर राज्य स्थापना दिवस तक प्रदेश के सभी उपनल कर्मचारियों का नियमितीकरण नहीं किया गया, तो प्रदेशभर के उपनल कर्मचारी दस नवंबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...