हल्द्वानी, नवम्बर 22 -- हल्द्वानी। उपनल कर्मचारी महासंघ का धरना प्रदर्शन शुक्रवार को तीसरे दिन भी जारी रहा। बुद्ध पार्क में उपनल कर्मचारियों ने बेरोजगार संघ के अध्यक्ष के बयान की निंदा करते हुए पुतला फूंका। कहा कि सरकार ने उनकी उपेक्षा की तो इसका खामियाजा उन्हें भुगतना होगा। बुद्ध पार्क में महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष प्रताप सिंह बोरा और कुमाऊं मंडल अध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने कहा कि बेरोजगार संघ के अध्यक्ष की ओर से उपनल कर्मियों के नियमितीकरण प्रक्रिया के बीच अशोभनीय बयान आया है। कहा कि वह उपनल वालों को नियमित करने का विरोध कर रहे हैं और अन्य बेरोजगारों का हवाला दे रहे हैं, जो कि निंदनीय है। उन्होंने माफी मांगने की मांग की है। इसके अलावा यहां कर्मियों ने कहा कि दस साल से अधिक समय से सेवा दे रहे कर्मियों को आज तक नियमित नहीं किया गया है, जबकि ...