देहरादून, नवम्बर 12 -- देहरादून। उपनल कर्मचारियों का धरना उग्र रूप धारण करता जा रहा है। दो कर्मचारियों आमरण अनशन पर बैठ गए हैं। इसमें योगेश बडोनी और महेश भट्ट हैं। कर्मचारियों का कहना है कि जब तक उनके समान कार्य समान वेतन का शासनादेश और नियमितीकरण की नीति नहीं बन जाती तब तक वह आंदोलन समाप्त नहीं करेंगे। बुधवार को भी कर्मचारियों का धरना जारी रहा। कर्मचारियों के धरना प्रदर्शन की वजह से दून अस्पताल, कोरोनेशन अस्पताल समेत प्रदेश के तमाम अस्पतालों और विभिन्न विभागों में कार्य प्रभावित हो रहा है। प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल और जिला अध्यक्ष गणेश गोदयाल ने कहा कि आंदोलन नियमित कारण की मांग पूरी नहीं होने तक जारी रहेगा। कैबिनेट बैठक में भी इनका मामला प्रस्तावित किया जाएगा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...