रुद्रपुर, जनवरी 16 -- पंतनगर। किच्छा विधायक तिलकराज बेहड़ ने 10 वर्ष की निरंतर सेवा पूर्ण करने वाले उपनल कर्मचारियों को समान कार्य के लिए समान वेतन दिए जाने संबंधी कैबिनेट के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने इसे वर्षों से कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मियों के अधिकारों की दिशा में एक सकारात्मक और सराहनीय कदम बताया। बेहड़ ने कहा कि यह सुविधा केवल उपनल कर्मचारियों तक सीमित न रखी जाए, बल्कि अन्य विभागों में आउटसोर्सिंग एवं बाह्य सेवा प्रदाताओं के माध्यम से कार्यरत उन कर्मचारियों को भी दी जाए, जो 10 वर्ष से अधिक समय से निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने विशेष रूप से गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिक विवि का उल्लेख करते हुए कहा कि विवि में वर्ष 2003 से ठेका प्रथा लागू है और अनेक कर्मचारी पिछले 22 वर्षों से लगातार सेवाएं दे रहे हैं। ठेकेदार बदलत...