देहरादून, मई 29 -- देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए सरकार ठोस नीति बना रही है। इसके लिए एक विशेषज्ञ समिति को भी जल्द गठन किया जाएगा। गुरूवार को गुनियाल गांव में विकसित कृषि संकल्प अभियान के उद्घाटन के बाद मीडिया कर्मियों से बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि बीते रोज कैबिनेट बैठक में उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए नीति बनाने पर सर्वसहमति जाहिर की गई है। सरकार इस विषय पर कदम दर कदम आगे बढ़ रही है। एक कमेटी का गठन भी किया गया है। जल्द ही विशेषज्ञ समिति का भी गठन किया जाएगा। मालूम हो कि मुख्यमंत्री ने सरकार का तीन साल का कार्यकाल पूरा होने पर 23 मार्च 2025 को उपनल कर्मचारियों के नियमितीकरण के लिए ठोस नीति बनाने की घोषणा की है। योगनीति पर मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके जरिए योग जन जन का योग बन...