रुडकी, नवम्बर 12 -- खाद्य पूर्ति विभाग में बुधवार को राशन कार्ड नवीनीकरण, यूनिट जोड़ने और कटवाने से जुड़ा कोई भी कार्य नहीं हो सका। विभाग पहुंचे लोगों को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा। इसका कारण उपनल कर्मचारियों की हड़ताल रहा। विभाग में इन दिनों राशन कार्डों के नवीनीकरण का कार्य चल रहा है, जो 30 नवंबर तक पूरा होना है। इसी को लेकर रोजाना बड़ी संख्या में लोग अपने दस्तावेजों के साथ कार्यालय पहुंच रहे हैं। बुधवार को भी कई लोग कार्ड नवीनीकरण, यूनिट बढ़ाने या नाम कटवाने जैसे कार्यों के लिए लाइन में लगे थे। इसी दौरान उपनल संगठन के पदाधिकारी कार्यालय पहुंचे और वहां काम कर रहे कर्मचारियों को हड़ताल में शामिल होने का आह्वान किया। कर्मचारियों ने तत्काल काम बंद कर दिया, जिससे कार्यालय में अफरा-तफरी मच गई और लोगों को निराश होकर लौटना पड़ा।

हिंदी हिन्दुस्त...