विकासनगर, नवम्बर 11 -- उपनल संविदा स्वास्थ्य कर्मियों के कार्य बहिष्कार के कारण दूसरे दिन मंगलवार को भी उप जिला चिकित्सालय में मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। पंजीकरण काउंटर पर पर्चा बनाने के लिए एक घंटे तक कतार में खड़ा रहना पड़ा। यही हाल दवा काउंटर का भी रहा। दवाई लेने के लिए मरीजों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। हड़ताल के कारण ओपीडी से लेकर इंडोर वार्ड, ओटी, जच्चा बच्चा वार्ड तक की व्यवस्थाएं प्रभावित रहीं। हालांकि अभी तक पहले से निर्धारित आप्रेशन हो रहे हैं, लेकिन अस्पताल प्रबंधन का कहना है कि हड़ताल के लंबे समय तक चलने पर आप्रेशन करना मुश्किल हो सकता है। दो दिन के कार्य बहिष्कार का सबसे अधिक असर सफाई व्यवस्था पर देखने को मिला। सफाई कर्मी भी उपनल के माध्यम से ही तैनात होने के कारण बीते दो दिन से ओपीडी ब्लॉक, आईपीडी ब्लॉक में सफाई ...