हल्द्वानी, जुलाई 30 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय में उपनल से तैनात कर्मचारियों ने विभाग के वरिष्ठ परियोजना अधिकारी सेनि.कर्नल आलोक पांडे व यूओयू के कुलपति प्रो.एनसी लोहनी ने मुलाकात कर अपनी परेशानियां बताईं। यूओयू में 58 कर्मचारी कार्यरत हैं, जिनमें से 43 लिपिकीय एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के साथ 15 सुरक्षा गार्ड शामिल हैं। यहां भूगर्भ विभागाध्यक्ष डॉ.पीडी पन्त, इतिहास के विभागाध्यक्ष डॉ.मदन मोहन जोशी रहे। उन्होंने उपनल से कार्यरत कर्मचारियों के सम्बन्ध में विस्तार पूर्वक विचार विमर्श वार्ता की। इसके साथ समस्याओं का समाधान कराने का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...