देहरादून, जुलाई 16 -- दुर्घटना पर त्वरित मिलने वाली डेढ़ लाख की राशि का भी जल्द हो भुगतान सैनिक कल्याण मंत्री के निर्देश, उपनल कर्मियों को विदेशों में भी मिले रोजगार देहरादून, मुख्य संवाददाता। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बुधवार को कैंट रोड स्थित अपने शासकीय आवास पर उपनल अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उपनल कर्मियों की दुर्घटना में निधन होने पर आश्रितों को 50 लाख एकमुश्त सहायता राशि तत्काल उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने उपनल प्रबंध निदेशक ब्रिगेडियर जेएनएस बिष्ट को उपनल कर्मियों से जुड़े विषयों के तत्काल निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि उपनल कर्मचारियों की ड्यूटी के दौरान दुर्घटना में मृत्यु की स्थिति में आश्रित को मिलने वाली 50 लाख की एकमुश्त सहायता राशि लाभार्थियों को जल्द मिलनी चाहिए। इसके साथ ही द...