हल्द्वानी, अगस्त 19 -- हल्द्वानी। पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित एसटीएच व राजकीय मेडिकल कॉलेज में तैनात उपनल कर्मियों ने मंगलवार को प्राचार्य कार्यालय में धरना दिया। कर्मचारियों ने कहा कि वेतन नहीं मिलने से परिवार का भरण पोषण मुश्किल हो गया है। प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने कहा कि वेतन के मामले को शासन में उठाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी हर संभव कोशिश है कि कर्मियों को जल्द से जल्द वेतन दिया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...