हल्द्वानी, अगस्त 5 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता पिछले पांच माह से वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित एसटीएच के उपनल कर्मचारियों ने मंगलवार को भी दो घंटे कार्यबहिष्कार किया। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत उपनल कर्मी सुबह 9 बजे एसटीएच परिसर में मुख्य गेट के बाहर धरने पर बैठ गए। उपनल कर्मी नेता पीएस बोहरा ने बताया कि पांच माह से वेतन नहीं मिला है जिसके चलते कर्मचारियों का घर चलाना मुश्किल हो गया है। जल्द वेतन नहीं दिया गया तो आंदोलन को तेज किया जाएगा। मामले में प्राचार्य डॉ. अरुण जोशी ने बताया कि कर्मचारियों को जल्द से जल्द वेतन दिलाने के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...