रुद्रपुर, नवम्बर 10 -- रुद्रपुर। उपनल कर्मियों ने सोमवार से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया है। हाईकोर्ट के आदेश लागू करने और समान वेतन की मांग पर अड़े कर्मचारियों ने विभिन्न सरकारी कार्यालयों में कामकाज ठप रखा। हाईकोर्ट के आदेशों को लागू करने, समान कार्य के लिए समान वेतन देने और कर्मचारियों के लिए सुरक्षित सेवा नियमावली बनाने की मांग को लेकर उपनल कर्मचारियों ने सोमवार से बेमियादी कार्य बहिष्कार शुरू कर दिया। कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि लंबे समय से वे नियमित कर्मचारियों के समान कार्य कर रहे हैं, लेकिन उन्हें न्यूनतम वेतन तक नहीं दिया जा रहा। आंदोलनकारियों ने चेतावनी दी कि जब तक उनकी मांगों पर ठोस कार्रवाई नहीं होती, तब तक कार्य बहिष्कार जारी रहेगा। उपनल कर्मचारी संघ के अध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के च...