रुडकी, नवम्बर 13 -- उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ एटक संविदा प्रकोष्ठ की बैठक गुरुवार को बिजलीघर नंबर छह पर आयोजित की गई। इसमें मांगों को लेकर चल रही हड़ताल को समर्थन करने पर जोर दिया गया। साथ ही, कुछ अन्य संगठन संविदा प्रकोष्ठ की छवि को धूमिल करने में लगे हैं, उनके खिलाफ वैधानिक कार्यवाई करने पर भी चर्चा हुई। बिजलीघर नंबर छह कार्यालय पर हुई उत्तरांचल बिजली कर्मचारी संघ एटक संविदा प्रकोष्ठ की बैठक एटक के प्रदेश महामंत्री दीपक शांडिल्य की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक का संचालन नीरज कपिल ने किया। बैठक में लक्सर, रोशनाबाद, सिडकुल, हरिद्वार, ज्वालापुर, पथरी, भट्टीपुर, भगवानपुर आदि जगह से लोग पहुंचे। इस दौरान संगठन के पदाधिकारियों ने उपनल कर्माचारियों की न्यायोचित मांगों को लेकर चलाए रहे आंदोलन को सफल बनाने के लिए उसमें बढ-चढ़कर प्रतिभाग करने...