देहरादून, नवम्बर 10 -- प्रदेशभर के उपनल कर्मचारियों ने नियमितिकरण की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन आंदोलन शुरू कर दिया है। सोमवार को प्रदेशभर से देहरादून में जुटे उपनल कर्मचारियों ने दिनभर परेड ग्राउंड के बाहर धरना दिया। शासन स्तर पर शाम को वार्ता की पेशकश रखी गई, हालांकि कर्मचारी अपनी मांग पर अडिग हैं। वहीं, हड़ताल की वजह से सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और विभिन्न विभागों का कामकाज भी प्रभावित हुआ। सोमवार सुबह दस बजे से ही उपनल कर्मचारी परेड ग्राउंड में जुटने लगे थे। उन्होंने कनक चौक के पास सड़क घेरकर तंबू भी लगा दिया था, जिसे पुलिस ने हटा दिया। बावजूद इसके प्रदेशभर से पहुंचे उपनल कर्मचारी सड़क पर ही बैठ गए। इससे परेड ग्राउंड के आसपास ट्रैफिक व्यवस्था गड़बड़ा गई। हालांकि आंदोलन कर रहे कर्मचारियों ने सचिवालय कूच जैसा कोई कदम यहां नहीं उठ...