हल्द्वानी, नवम्बर 6 -- हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। राजकीय मेडिकल कॉलेज हल्द्वानी और सम्बद्ध डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में कार्यरत उपनल कर्मचारियों ने गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर विनियमितिकरण की मांग की। ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि वे बीते 20 से 22 वर्षों से नर्सिंग अधिकारी, फार्मासिस्ट, मेडिकल व रेडियोलॉजी तकनीशियन, ओटी टेक्नीशियन, लिपिक, वार्ड ब्वॉय, आया, लैब अटेंडेंट व पर्यावरण मित्र जैसे विभिन्न पदों पर पूरी निष्ठा और ईमानदारी से कार्यरत हैं। कर्मचारियों ने बताया कि संस्थान अब 1000 बेड का चिकित्सालय बन चुका है, जहां प्रतिदिन करीब 3000 मरीजों की ओपीडी संचालित होती है। एमबीबीएस की 160 सीटें, एमडी/एमएस की 80 सीटें और पैरामेडिकल कोर्स की 100 सीटें स्वीकृत हैं। ऐसे में संस्थान के विस्तार को देखते हुए पदों का...