देहरादून, अक्टूबर 13 -- उपनल कर्मचारियों को दिवाली से पहले नियमितीकरण के तोहफे का इंतजार है। ऐसा नहीं होता है तो वह आंदोलन की तैयारी में है। फिलहाल कल 15 अक्तूबर को उपनल कर्मचारी देहरादून में कैंडल मार्च निकालने जा रहे हैं। इसके बाद 10 नवंबर से बेमियादी हड़ताल का वह पहले ही ऐलान कर चुके हैं। सरकार की ओर से उपनल कर्मचारियों को नियमित करने को लेकर सात महीने पहले समिति का गठन किया गया था। अभी तक समिति अपनी रिपोर्ट नहीं दे पाई है। इधर, हर कैबिनेट बैठक से पहले उपनल कर्मचारी उम्मीद से बंध जाते हैं। सोमवार को कैबिनेट बैठक के फैसलों को ऐलान होने के बाद नियमितिकरण का इंतजार कर रहे कर्मचारी फिर से मायूस हो गए। उपनल कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष विनोद गोदियाल ने नियमितिकरण को लेकर हाईकोर्ट के आदेश को 15 अक्तूबर को एक साल हो रहा है। हम देहरादून म...