हल्द्वानी, सितम्बर 10 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता। हल्द्वानी के राजकीय मेडिकल कॉलेज और एसटीएच में तैनात उपनल कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उनके वेतन के लिए 22 करोड़ रुपये मेडिकल कॉलेज के खाते में प्राप्त हो चुके हैं। यदि सब कुछ योजना के अनुसार रहा, तो गुरुवार तक कर्मचारियों के खातों में वेतन जमा हो जाएगा। पिछले छह माह से उपनल कर्मचारियों को वेतन नहीं मिला था। वेतन नहीं मिलने से परेशान उपनलकर्मियों ने पिछले दिनों कार्य बहिष्कार किया और समस्या से विधायक बंशीधर भगत को भी अवगत कराया। इसके बाद विधायक भगत ने कर्मचारियों के एक प्रतिनिधि मंडल को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलवाया। मुख्यमंत्री ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया था। बुधवार को चिकित्सा शिक्षा सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने पत्र जारी कर 22 करोड़ रुपये वेतन के लिए स्वीकृत करने क...