हल्द्वानी, जून 12 -- हल्द्वानी, संवाददाता डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में उपनल कर्मचारियों का कार्य बहिष्कार गुरुवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहा। कर्मचारियों का कहना है कि अगर उनकी मांगें नहीं मानी गईं और हितों की अनदेखी होती रही, तो वे जल्द ही अनिश्चितकालीन धरने पर चले जाएंगे। कर्मचारियों का आरोप है कि उच्च न्यायालय और सर्वोच्च न्यायालय के समान कार्य का समान वेतन व एक वर्ष के भीतर नियमितीकरण के आदेश की अनदेखी की जा रही है। पिछले चार माह से वेतन न मिलने के कारण कर्मचारियों की स्थिति दयनीय हो गई है। धरने के बाद कर्मचारियों ने प्राचार्य और वित्त नियंत्रक से वार्ता की, जिन्होंने बताया कि पदों की स्वीकृति का प्रस्ताव दोबारा शासन को भेजा जा रहा है और शीघ्र ही पद स्वीकृत होने की संभावना है। इस दौरान पूरन भट्ट, भानू कैड़ा, मनमोहन पाटनी...