हल्द्वानी, सितम्बर 26 -- उपनलकर्मियों के घर सात माह बाद लौटी खुशियां - एसटीएच के 659 कर्मचारियों को मिला दो माह का वेतन - तीन माह का वेतन आज जारी होने की संभावना हल्द्वानी, मुख्य संवाददाता। लंबे संघर्ष और सात महीने की प्रतीक्षा के बाद आखिरकार सुशीला तिवारी मेडिकल कॉलेज (एसटीएच) के 659 उपनलकर्मियों के घर खुशियां लौट आईं। गुरुवार शाम करीब पांच बजे जैसे ही कर्मचारियों के मोबाइल पर सेलरी का मैसेज आया, परिवार खुशी से झूम उठे। दीपावली से 25 दिन पहले कर्मचारियों के घर यह मानो त्योहार जैसा माहौल बन गया। हालांकि फिलहाल कर्मचारियों को दो महीने का वेतन ही मिला है, लेकिन प्रबंधन का दावा है कि तीन माह का बकाया वेतन शुक्रवार तक जारी कर दिया जाएगा। बीती 31 जुलाई को प्राचार्य पद से डॉ. अरुण जोशी के रिटायर होने के बाद मेडिकल कॉलेज को स्थायी प्राचार्य नहीं...