देहरादून, मई 1 -- कांग्रेस ने श्रमिक दिवस पर 200 श्रमिकों का किया सम्मान असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों के संरक्षण को शुरू होगा आंदोलन देहरादून, मुख्य संवाददाता। श्रमिक दिवस पर कांग्रेस श्रम प्रकोष्ठ ने कांग्रेस भवन में आयोजित कार्यक्रम में 200 श्रमिकों का सम्मान किया। गुरुवार को हुए कार्यक्रम में वरिष्ठ उपाध्यख संगठन सूर्यकांत धस्माना ने कहा कि सरकार उपनल, संविदा कर्मियों को तत्काल नियमित करे। कांग्रेस असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के हितों के संरक्षण को जल्द आंदोलन शुरू करेगी। कहा कि उत्तराखंड में स्थानीय निकायों, विभिन्न सरकारी कार्यालयों में ठेके पर कार्यरत सफाई कर्मचारी, उपनल के माध्यम से प्रदेश के विभिन्न विभागों में कार्यरत कर्मियों के नियमितीकरण की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी। राज्य में असंगठित क्षेत्र के विभिन्न वर्गों के श्रमिकों ...