देहरादून, नवम्बर 12 -- उत्तरांचल रोडवेज कर्मचारी यूनियन ने प्रदेश में कार्यरत उपनल, संविदा और बाह्यस्रोत कर्मचारियों को नियमित करने की मांग की है। इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। प्रदेश महामंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न विभागों में उपनल, संविदा और आउटसोर्स कर्मचारी सालों से सेवाएं दे रहे हैं और नियमित कर्मचारियों की भांति काम कर रहे हैं। इस मामले में हाईकोर्ट भी कई पर नियमित करने के आदेश राज्य सरकार को दे चुका है, लेकिन अभी तक कर्मचारी नियमित नहीं हो पाए, जिस कारण कर्मचारियों को मजबूरन आंदोलन के लिए बाध्य होना पड़ रहा है। उन्होंने संविदा-उपनल कमचारियों की ओर से चलाए जा रहे आंदोलन को भी समर्थन देने का ऐलान किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...