अलीगढ़, जुलाई 17 -- साल 24 में नगर आयुक्त रहे अमित आसेरी ने शासन को लिखा था पत्र उप नगर आयुक्त के पास था जोनल व अतिक्रमण का प्रभार, कासगंज ईओ का भी बीच में मिला था चार्ज अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। करीब दो साल पहले झांसी से स्थानांतरित होकर आए उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह नगर निगम में सक्रिय नहीं रहे। उपनगर आयुक्त आरके प्रसाद के स्थानांतरण के बाद इनको तैनाती मिली थी। उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह के पास नगर निगम में जोनल समेत अतिक्रमण का प्रभारी बनाया गया था। कई बार उच्चाधिकारियों को अवगत कराए बिना गैर हाजिर भी रहे। अलीगढ़ में साल 2024 में नगर आयुक्त रहे अमित आसेरी ने उप नगर आयुक्त की कार्यशैली को लेकर शासन में पत्र लिखा था। इसको लेकर अब शासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए विभागीय कार्रवाई व जांच के आदेश दिए हैं। 2024 जुलाई में नगर आयुक्त रहे ...