भागलपुर, जुलाई 29 -- भागलपुर। उपनगर आयुक्त राजेश पासवान ने सोमवार को हबीबपुर नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी का अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लिया। वे भागलपुर नगर निगम में अपनी उपनगर आयुक्त की जिम्मेदारी भी निभाते रहेंगे। वर्तमान में नगर पंचायत क्षेत्र में कचरा उठाव, सफाई और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति बेहद खराब है। नए कार्यपालक पदाधिकारी ने अपनी प्राथमिकता क्षेत्र की स्वच्छता बताई है, उनका लक्ष्य हबीबपुर को स्वच्छ और बेहतर वातावरण प्रदान करना है। इधर, नगर निगम प्रशासन ने उपनगर आयुक्त आमीर सुहेल को निगम क्षेत्र में आवासीय भवन निर्माण अनुज्ञा (नक्शा) स्वीकृति की जिम्मेदारी सौंपी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...