जमशेदपुर, मई 3 -- जमशेदपुर अधिसूचित क्षेत्र समिति के उपनगर आयुक्त कृष्ण कुमार की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इसमें सभी नगर प्रबंधकों और विशेष पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। कुमार ने निकाय के राजस्व में वृद्धि के लिए सुनियोजित एवं प्रभावी कार्य योजना तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने विशेष रूप से सैरात बाजार से प्राप्त होने वाले राजस्व पर जोर देते हुए कहा कि उसका प्रत्येक सप्ताह अनुश्रवण अनिवार्य रूप से किया जाए। उन्होंने निर्देश दिया कि सैरात बाजारों में दुकानों की स्थिति, खाली जमीन और बकाया किराया का सटीक आकलन किया जाए और समय पर राजस्व संग्रह सुनिश्चित किया जाए। उपनगर आयुक्त ने कहा कि सभी प्रबंधकों को क्षेत्रीय स्तर पर सक्रियता दिखाते हुए राजस्व स्रोतों की पहचान और पुनरीक्षण करना होगा, ताकि निकाय क...