अलीगढ़, जनवरी 31 -- - थाना दादों में 29 साल पुरानी घटना में अदालत से मिली राहत - उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ के आरोप में दर्ज था मुकदमा अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। थाना दादों में वर्ष 29 साल पहले हुए उपद्रव, आगजनी और तोड़फोड़ के मुकदमे में सपा के पूर्व विधायक वीरेश यादव सहित 19 आरोपियों को शुक्रवार को बरी कर दिया गया। यह फैसला एमपी-एमएलए मामलों की सुनवाई करने वाली निचली अदालत ने तीन पुलिसकर्मियों के बयानों के आधार पर सुनाया। पूर्व विधायक खुद पर दर्ज चौथे मुकदमे में बरी हुए हैं। बचाव पक्ष के अधिवक्ता आरके सिंह व जितेंद्र यादव के अनुसार घटना छह फरवरी 1996 की है। वीरेश यादव अपने समर्थकों के साथ अपहरण के एक मामले की पैरवी के सिलसिले में दादों थाने गए थे। उनका आरोप था कि पुलिस निर्दोष व्यक्ति को गिरफ्तार कर रही है, जबकि असली आरोपी पर कोई कार्रवाई ...