गोरखपुर, नवम्बर 29 -- योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गीडा की स्थापना के साथ ही बीमारियों ने हमला कर दिया था। 2017 तक औद्योगिक विकास लगभग ठप था। कोई विजन नहीं दिखा। गीडा चला नहीं और खाद कारखाना बंद हो गया। इंसेफेलाइटिस से बच्चे मर रहे थे। 2014 में पीएम नरेन्द्र मोदी के आने के बाद यूपी भी बदलाव को तैयार है। यूपी में डबल इंजन सरकार में 47 लाख करोड़ के प्रस्ताव मिलते हैं। 15 लाख करोड़ निवेश धरातल पर आ रहा है। प्रदेश में सुरक्षा के बेहतर माहौल से यह संभव हुआ है। अपराध और भ्रष्टाचार का खात्मा हुआ है। वर्तमान में यूपी देश में मॉडल बन गया है। सुरक्षा को लेकर यूपी का उदाहण दे रहे हैं। माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई में यूपी का उदाहण दिया जा रहा है। प्रदेश में बेहतर मुआवजा मिल रहा है। देश में 55 फीसदी एक्सप्रेसवे यूपी में है। रेल नेटवर्क और मेट्रो सिटी यूपी ...