एक संवाददात, अप्रैल 17 -- भारत से सटे नेपाल में परसा जिले के बीरगंज नगर पालिका क्षेत्र में हनुमान जयंती पर शोभायात्रा के दौरान हुई हिंसक झड़प के बाद एक बार फिर तनाव बढ़ गया है। हनुमान जयंती पर निकली शोभायात्रा के दौरान उपद्रव के बाद नेपाल के वीरगंज में बुधवार को लोगों ने फिर प्रदर्शन किया। जगह-जगह टायर जलाकर आगजनी की और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। इस दौरान स्थिति तनावपूर्ण बनी रही। प्रदर्शनकारी मामले में गिरफ्तार दो लोगों को निर्दोष बताते हुए उन्हें रिहा करने व दोषियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। वीरगंज के तनाव के बाद भारत-नेपाल सीमा स्थित रक्सौल बार्डर पर चौकसी बढ़ा दी गई है। आने-जानेवाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। प्रदर्शन के कारण वीरगंज का मुख्य बाजार आंशिक रूप से प्रभावित हुआ। यह भी पढ़ें- पानी में जहर तो नहीं, बिहार के 9...