फरीदाबाद, जुलाई 17 -- पलवल। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में कांवड़ यात्रियों द्वारा तोड़फोड़ व उपद्रव करने की घटनाओं को देखते हुए पलवल पुलिस सतर्क हो गई। साथ ही कांवड़ यात्रियों के लिए दिशा निर्देश जारी किया है। अघिकारियों का कहना है कि उपद्रव करने वाले व नियमों की अवहेलना करने वाले कांवड़ यात्रियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने बताया कि कांवड़ यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सभी थाना, पुलिस चौकियों के प्रभारी आदि को निर्देशित किया गया है। साथ ही कांवड़ यात्रियों के लिए कुछ सलाह जारी की गई है। एसपी के अनुसार सभी से कहा गया है कि यात्रा के दौरान डीजे की ऊंचाई वाहन के बॉडी से अधिक न हो, ताकि बिजली के तारों से दुर्घटना की आशंका से बचा जा सके। वाहन में निर्धारित क्षमता से अधिक व्यक्ति न बैठें। यातायात नियमो...