प्रयागराज, जून 30 -- रविवार को प्रयागराज में उपद्रव मचाकर की गई तोड़फोड़ पर आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद ने सफाई दी। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि करछना में उपद्रव करने वाले उनकी पार्टी के कार्यकर्ता नहीं थे। पुलिस साजिश के तहत आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को फंसा रही है। उन्होंने अपने बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है। नगीना के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने रविवार को करछना में हुए उपद्रव में आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के कार्यकर्ताओं के शामिल होने के सवाल पर मीडिया से कहा कि सब कुछ साजिश के तहत किया गया। कहा कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ता संविधान को मानने वाले हैं। जिस वक्त करछना में उपद्रव हो रहा था, उस समय पार्टी के पदाधिकारी और हजारों कार्यकर्ता सर्किट हाउस में थे। वीडियो क्लीपिंग में स्थानी...